Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DU में निकली असिस्टेंट प्रोफेसर के 104 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Professor

Professor

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए जॉब नोटिफिकेशन जारी किया है। इन खाली पदों के लिए डीयू ने आवेदन मंगवाए हैं। जो भी उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor jobs) के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। आवेदन करने की आखिरी तारीख नोटिफिकेशन जारी होने के दो सप्ताह के अंदर आवेदन कर लेना है। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 11 जून को हुआ है। दिल्ली विश्वविद्यालय ( Jobs 2022) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 104 पदों पर भर्ती निकाली है।आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं। उसके लिए colrec.du.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

इस भर्ती के माध्यम से असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor ) के 104 खाली पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए अलग-अलग विभाग में अलग-अलग विषय मांगे गए हैं। शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले पात्रता की जांच कर लें। अयोग्य उम्मीदवारों का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले यूआर/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी और महिला आवेदकों को आवेदन फीस में छूट दी गई है। उन्हें किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

फिट इंडिया रन में पहुंचे केन्द्रीय खेल मंत्री, झाड़ू लगाकर किया जागरूक

ऐसे कर सकेंगे आवेदन

1) सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट colrec.uod.ac.in पर जाएं।

2) ”Delhi University recruitment 2022″ लिंक पर क्लिक करें।

3) अब मांगी गई जानकारी भरें।

4) जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे गए हैं उन्हें अपलोड करें और सबमिट करें।

5) इसके बाद अब आवेदन फीस का भुगतान करें।

6) अब भरें फॉर्म को एक बार और चेक कर सबमिट कर लें।

7) आप चाहें तो फॉर्म का प्रिंटआउट ले सकते हैं।

Exit mobile version