इंजीनियरिंग के क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए RBI की तरफ से जॉब ऑफर किया गया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया RBI में जूनियर इंजीनियर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 35 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इन पदों के लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2023 से शुरू हो गई है. इसमे आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 30 जून 2023 तक का समय मिला है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, JE भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2023 होगा.
RBI JE वैकेंसी डिटेल्स
RBI में इंजीनियरिंग की डिग्री रखने वाले भी नौकरी कर सकते है. जारी वैकेंसी के अनुसार, कुल 35 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें जूनियर इंजीनियर सिविल के 29 पदों पर और Junior Engineer Electrical के 6 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसमें सभी कैटेगरी के लिए वैकेंसी है. इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए संबंधित ट्रेड में डिग्री होगी जरूरी है. जारी नोटिफिकेशन में विस्तृत डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
RBI JE के लिए यहां करें अप्लाई
>> इस वैकेंसी में आवेदन के लिए RBI Vacancy वाले पोर्ट्ल – opportunities.rbi.org.in पर जाएं.
>> होम पेज पर Latest Updates के लिंक पर क्लिक करें.
>> इसके बाद RBI Junior Engineer JE Civil / Electrical Recruitment 2023 के लिंक पर जाना होगा.
>> अगले पेज पर Online Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें.
>> आगे मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें.
>> रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.
>> आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें.
UP ITI एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, scvtup.in पर करें अप्लाई
RBI की तरफ से जारी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को फीस जमा करना जरूरी है. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 450 रुपये जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए है. इसके अलावा एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के लिए फीस 50 रुपये तय हुई है. एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं.