Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असिस्टेंट जेलर के पद पर निकली भर्ती, यहां करें आवेदन

DGAFMS

jobs

सरकारी नौकरी पाने की चाह ऐसी है कि देशभर में लाखों युवा इसे पाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. युवाओं को अलग-अलग भर्तियों पर नजर रखना पड़ता है, ताकि वे इसके लिए आवेदन कर पाएं. इन बातों को ध्यान में रखते हुए आइए आज हम आपको तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) के जरिए निकाली गई वैकेंसी के बारे में बताते हैं. दरअसल, TNPSC ने असिस्टेंट जेलर( Assistant Jailor)  (पुरुष) और असिस्टेंट जेलर (महिला) के पदों पर वैकेंसी निकाली है.

टीएनपीएससी द्वारा प्रिंसिपल एंड करेक्शनल सर्विस डिपार्टमेंट में असिस्टेंट जेलर ( Assistant Jailor) के पद पर भर्ती की जाएगी. युवाओं को बताया जाता है कि वे असिस्टेंट जेलर के पद पर ऑनलाइन अप्लाई कर पाएंगे. इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in और apply.tnpscexams.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 11 मई है. इस नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले युवा ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. इसमें उन्हें सभी जरूरी जानकारी मिल जाएगी.

नियुक्ति

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती अभियान के जरिए कुल मिलाकर 59 पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इसमें से 54 पदों पर पुरुषों की नियुक्ति होगी, जबकि 5 पर महिलाओं को भर्ती किया जाएगा. अभ्यार्थियों की नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. कमीशन 1 जुलाई को दो पेपरों के लिए लिखित परीक्षा करवाएगा.

अप्लाई

टीएनपीएससी असिस्टेंट जेलर ( Assistant Jailor) के पद पर नियुक्ति से पहले युवाओं को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी निजी डिटेल्स के जरिए वन टाइम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के दौरान 150 रुपये का भुगतान भी करना होगा. इसके बाद वे एप्लिकेशन फॉर्म फिल कर पाएंगे.

बिहार पुलिस प्रोहिबिशन कॉन्स्टेबल भर्ती एग्जाम की डेट जारी

इस पद पर नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए युवाओं की उम्र 18 साल से 32 साल के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी, एमबीसी, बीसी और बीसीएम कैटेगरी के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. इसका मतलब ये है कि उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा भी नहीं होनी चाहिए.

Exit mobile version