उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में रिक्त असिस्टेंट प्रोफेसर के 2002 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग ने 27 फरवरी 2021 से प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इस भर्ती का आयोजन विज्ञापन संख्या 50 के तहत किया जा रहा है, जिसमें कुल 49 विषय शामिल हैं। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसमें आठ विषय ऐसे हैं, जिनमें पदों की संख्या 100 से अधिक है। हिन्दी में सर्वाधिक 162 पद हैं।
आयोग ने इस भर्ती के लिए नई वेबसाइट www.uphesc2021.co.in बनाई है। पहले रजिस्ट्रेशन एवं फीस जमा करने की अंतिम तिथि 26 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 13 अप्रैल कर दिया गया है। अब 13 अप्रैल तक इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग/ यूआर और ईडब्ल्यूएस- 2000 रुपये
एससी/ एसटी/ पीएच- 1000 रुपये
NEET PG एग्जाम के एड्मिट कार्ड कल होंगे जारी, यहां से करें डाउनलोड
वेतन-
15600 रुपये प्रति माह से लेकर 39100 रुपये प्रति माह तक।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा- 62 वर्ष
आयु की गणना 01.07.2021 तक की आयु के आधार पर की जाएगी।
शैक्षिक योग्यता-
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट/स्लेट क्वालिफाइड होना भी जरूरी है।
व्यापमं ने जारी किया जेल प्रहरी भर्ती, आधिकारिक वेबसाइट पर करें चेक
विषय पदों की संख्या
रसायन विज्ञान 159
भूगोल 142
अंग्रेजी 133
बीएड 113
राजनीतिशास्त्र 109
समाजशास्त्र 102
अर्थशास्त्र 100
उद्यान विज्ञान 07
उर्दू 10
कृषि आनुवांशिकी एवं पादप प्रबंधन 04
एशियन कल्चर 01
कीट विज्ञान 05
कृषि अभियंत्रण 08
कृषि अर्थशास्त्र 07
कृषि प्रसार 11
कृषि रसायन 11
कृषि वनस्पति 07
कृषि सांख्यिकी 06
गृह विज्ञान 12
चित्रकला 04
जैव रसायन 01
दर्शनशास्त्र 06
पशुपालन एवं डेयरी 02
पशुपालन एवं दुग्ध विज्ञान 08
पादप रोग विज्ञान 05
प्राचीन इतिहास 24
प्राणी विज्ञान 96
भूगर्भ विज्ञान 04
भूमि संरक्षण 02
भौतिक विज्ञान 98
मनोविज्ञान 66
वनस्पति विज्ञान 92
वाणिज्य में 79
शारीरिक शिक्षा 23
शिक्षा शास्त्र 40
संगीत गायन 12
संस्कृत 74
सांख्यिकीय 18
समाजशास्त्र 102
सैन्य विज्ञान 42
इतिहास 41
विधि 41
शस्य विज्ञान 13
गणित 96
संगीत तबला 02
मानव शास्त्र 01
संगीत वादन 01
संगीत सितार 01
महिला अध्ययन 01
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या-46 के तहत भूगर्भ विषय के एक खाली पद के लिए भी आवेदन लिया जाएगा।