Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

उद्यान विकास अधिकारी पदों पर निकली हैं नौकरियां, hpsc.gov.in पर करें आवेदन

J&K High Court

J&K High Court

हरियाणा लोक सेवा आयोग (Haryana Public Service Commission) ने उद्यान विकास अधिकारी (HDO) के पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri) निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2023 से शुरू होकर 16 मार्च 2023 तक चलेगी. अभ्यर्थी HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बता दें कि 63 रिक्त पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक भर्ती अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए नियमानुसार अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती का नोटिफिकेशन 18 फरवरी 2023 को जारी किया गया है.

क्या मांगी गई योग्यता ?

उद्यान विकास अधिकारी (HDO) पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि या बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी अधिसूचना को चेक कर सकते हैं.

उम्र – आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदक के उम्र की गणना 16 मार्च 2023 से की जाएगी. वहीं बीसी और एससी श्रेणी के अभ्यर्थी को अधिकतम उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क – सामान्य श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों और अन्य राज्यों से सभी आरक्षित श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए निर्धारित किया गया है. हरियाणा के बीसी और एससी वर्ग के अभ्यर्थी को 250 रुपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.

इस तरह होगा चयन

इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा. परीक्षा डेट और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर बाद में जारी किया जाएगा.

HPSC HDO Recruitment 2023 How to Apply

सबसे पुहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं.

होम पेद पर दिए गए APPLY ONLINE सेक्शन में जाएं.

यहां संबंधित पद के लिए आवेदन के लिंक पर क्लिक करें. (एक्टिव होने के बाद)

मेल आईडी और फोन नंबर दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.

CRPF ASI और हेड कॉन्स्टेबल एग्जाम के एडमिट कार्ड crpf.gov.in से करें डाउनलोड

मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.

Exit mobile version