Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस बैंक में निकली हैं ऑफिसर पदों पर भर्तियां, ग्रेजुएट करें अप्लाई

Banks

Banks

Bank of Maharashtra ने अधिकारी पदों पर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट Bankofmaharashtra.in के माध्यम से करना होगा. आवेदन फॅार्म सबमिट करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2023 है. एप्लीकेशन फाॅर्म 13 जुलाई 2023 से ऑनलाइन मोड में स्वीकार किए जा रहे हैं. कैंडिडेट्स निर्धारित लास्ट डेट या उससे पहले तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.

स्केल II और स्केल III ऑफिसर पदों कुल 400 खाली पदों पर भर्तियां की जानी हैं. इनमें स्केल 2 ऑफिसर के 300 और स्केल 3 ऑफिसर के 100 पद शामिल हैं. यहां इस भर्ती से संबंधित योग्यता, चयन प्रक्रिया और एप्लीकेशन प्रोसेस से संबंधित जानकारी दी जा रही है.

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

स्केल II ऑफिसर पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. कैंडिडेट्स 60 फीसदी नंबरों के साथ पास होना चाहिए. वहीं ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी को ग्रेजुएशन में 55 फीसदी के साथ पास होना चाहिए.

उम्र

अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 25 वर्ष के 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. रिजर्व श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है.

आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी श्रेणी को 1180 रुपये देना होगा, जबकि एससी व एसटी वर्ग को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 118 रुपये देने होंगे.

ऐसे होगा चयन

चयन प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा के जरिए संपन्न होगी. सफल कैंडिडेट् को उनकी रैंकिंग के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. एग्जाम में कुल 150 नंबरों से प्रश्न पूछे जाएंगे और समय 2 घंटे का होगा. एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.

इन स्टेप्स में करें अप्लाई

>> Bank of Maharashtra की वेबसाइट Bankofmaharashtra.in पर जाएं.

>> यहां current openings पर क्लिक करें.

>> अब स्केल 2 और स्केल 3 ऑफिसर के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

>> विवरण दर्ज करें और एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करें.

आशुतोष टंडन की सेहत में मामूली सुधार, अभी भी आईसीयू में ही

>> डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें.

>> अब सबमिट करें और प्रिंट निकाल लें.

>> एग्जाम पैटर्न और सेंटर के बारे में जानकारी जारी भर्ती विज्ञापन में दी गई है. कैंडिडेट्स इसे चेक कर सकते हैं.

Exit mobile version