Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नगर निगम में निकली कई पदों पर भर्तियां, फटाफट ऐसे करें आवेदन

GAIL

GAIL

मुंबई। पुणे नगर पालिका (Municipal Corporation) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. युवाओं के लिए सरकारी नौकरी करने का सुनहरा मौका है. विभाग में असिस्टेंट लीगल ऑफिसर, क्लर्क टाइपिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन ऑनलाइन किए जा रहे हैं. इच्छुक उम्मीदवार PMC की आधिकारिक वेबसाइट pmc.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अगस्त है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 448 पद भरे जाएंगे. भर्ती प्रक्रिया से संबंधित सभी जानकारी आगे दी गई है.

कुल 448 पदों पर भर्तियां

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नोटिस के मुताबिक योग्यता होनी चाहिए. अलग-अलग पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उसी के हिसाब से शैक्षणिक योग्यता मांगी गई थी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 448 पद भरे जाएंगे. इनमें से असिस्टेंट लीगल ऑफिसर के लिए 4 पद हैं. क्लर्क टाइपिस्ट के लिए 200 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के लिए 135 पद, जूनियर इंजीनियर (मैकेनिकल) के लिए 05 पद, जूनियर इंजीनियर (ट्रैफिक प्लानिंग) के लिए 04 पद, असिस्टेंट एनकॉर्चमेंट इंस्पेक्ट 100 पद होने चाहिए.

आवेदन की आखिरी तारीख 10 अगस्त 2022

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पात्रता की जांच कर लें. एप्लीकेशन फॉर्म भरने की शुरुआत 20 जुलाई 2-22 से शुरू हो चुकी है. आखिरी तारीख 10 अगस्त हैं, उम्मीदवारों के पास केवल 10 दिन का समय हैं. आखिरी वक्त पर आवेदन भरने से सर्वर में किसी भी तरह की दिक्कत आ सकती है. इसलिए आवेदन जितनी जल्दी हो सके भर लें. जो उम्मीदवार पात्रता को पूरा करते हों केवल वहीं आवेदन करें नहीं तो आवेदन रिजेक्ट कर दिया जाएगा.

आवेदन शुल्क

अनारक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये जबकि आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपये है.नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है.

Exit mobile version