Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इस सरकारी विभाग में निकली बंपर भर्तियां, 1 लाख से अधिक सैलरी

J&K High Court

J&K High Court

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास आवेदन का अच्छा मौका है। तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग ने एक्सटेंशन ऑफिसर (सुपरवाइजर) के पद पर भर्तियां (Recruitment) निकाली हैं।  यह भर्तियां महिला व बाल विकास विभाग के अंतर्गत की जाएंगी। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 8 सितंबर से शुरू होगी। उम्मीदवार 29 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार  www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत एक्सटेंशन ऑफिसर (सुपरवाइजर) ग्रेड-I के 181 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है।

आयुसीमा और आवेदन शुल्क

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों की आयु 18 से 44 के बीच होनी चाहिए। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 200 रुपए बतौर आवेदन फीस देनी होगी। इसके अलावा 80 रुपए परीक्षा शुल्क भी देना होगा।

सैलरी

इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 35,720 से 1,04,430 रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा।

कैसे होगा उम्मीदवारों का चयन?

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा। यह परीक्षा हैदराबाद में आयोजित की जाएगी।

Exit mobile version