Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बनिए ITBP का हिस्सा, 8 जून से शुरू होंगे ऑनलाइन आवेदन

ITBP

ITBP

नई दिल्ली। इंडो-तिब्तन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP)ने अभ्यर्थियों से असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य अभ्यर्थी आईटीबीपी की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 जून को शुरू होगी और 7 जुलाई 2022 को समाप्त होगी।

आईटीबीपी (ITBP) की इस भर्ती के जरिए कुल 38 पदों को संस्थान में भरा जाएगा। अभ्यर्थियों आवेदन पत्रों की छटनी के बाद भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र भेजा जाएगा। नीचे पढ़ें आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्स।

रिक्तियों का ब्योरा-

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर/स्टेनोग्राफर (Typing) -21 पद।

असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (LDCE) – 17 पद

आवेदन योग्यता :

जो भी अभ्यर्थाी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हों उन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट या 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। अभ्यर्थी आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में जानने के लिए देखिए पूरा भर्ती नोटिफिकेशन

Google ने Doodle बनाकर वैज्ञानिक एसएन बोस को किया याद

चयन प्रक्रिया :

आईटीबीपी चयन प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा, लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट और डॉकुमेंटेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

आवेदन शुल्क –

आवेदन शुल्क 100 है। एससी एसटी व एक्स  सर्विसमैन के लिए कोई शुल्क नहीं  लगेगा।

Exit mobile version