नई दिल्ली| राजस्थान लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती में कुल रिक्तियों की संख्या 918 है। राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है।
आरपीएससी की इस भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अब आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर Apply Online लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटिजन ऐप (G2C) के रिक्रूटमेंट पोर्टल से भी आवेदन कर सकते हैं।
स्नातक व इंजीनियरिंग पास के लिए 119 पदों पर भर्तियां
आवेदकों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आयोग की वेबसाइट पर दिए गए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के दिशा-निर्देशों को ठीक से पढ़ लें।
भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां-
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 09-11-2020
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 08-12-2020
- ऑनलाइन आवेदन फीस जमा कराने की आखिरी तारीख – 08-12-2020
आयु सीमा –
आवेदन को 21 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता :
आवेदक के पास कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही यूजीसी नेट/एसएलईटी/एसईटी परीक्षा भी पास होना चाहिए। इसके अलावा हिन्दी (देवनागरी में) भाषा में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान संस्कृति की समझ होनी चाहिए।