इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) ने संस्थान में 114 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आईडीबीआई की इस वैकेंसी में आवेदन करने के इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आईडीबीआई की आधिकारिक वेबसाइट idbibank.in पर 21 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आईडीबीआई ने इस भर्ती अभियान के जरिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 3 मार्च 2023 निर्धारित है।
IDBI बैंक के इस भर्ती अभियान में कुल 114 पदों पर योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए पूरा भर्ती नोटफिकेशन जरूर पढ़ें।
IDBI बैंक भर्ती की प्रमुख तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि- 21 फरवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 03 मार्च 2022
रिक्तियों का ब्योरा :
मैनेजर- 42 पद
असिस्टैंट जनरल मैनेजर- 29 पद
डीजीएम- 10 पद
आवेदन योग्यता: सभी पदों के लिए आवेदन योग्यता अलग-अलग निर्धारित है। अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन से पहले पूरा भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
चयन प्रक्रिया :
IDBI बैंक की इस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, अभ्यर्थियों द्वारा अपलोड किए संबंधित दस्तावेजों की जांच, आवेदन योग्यता, आयु सीमा और अनुभव आदि को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। फाइनल नियुक्ति से पहले अभ्यर्थियों के डाकुमेंट का सत्यापन भी कराया जाएगा।
आवेदन शुल्क –
IDBI एसओ भर्ती में जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपए आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। इसमें जीएसटी भी शामिल होगा। वहीं एससी, एसटी अभ्यर्थियों को जीएसटी के साथ मात्र 200 रुपए भुगतान करने होंगे। आवेदन शुल्क, ऑनलाइन माध्यम से या डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए भुगतान कराया जा सकता है।