Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BSF कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास वाले करें अप्लाई

BSF

BSF

बॉर्डर सिक्‍योरिटी फोर्स (BSF) में 12वीं पास के लिए कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती पाने का मौका है. रिक्‍त 1284 पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है. इसकी पूरी जानकारी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जारी नोटिफिकेशन में मौजूद है. भर्ती का नोटिफिकेशन 25 फरवरी को रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया था.

इतने पदों पर होंगी भर्तियां

आवेदन दर्ज करने की लास्‍ट डेट 27 मार्च है. कुल 1284 रिक्तियों में से 1200 रिक्तियां पुरुष उम्मीदवारों के लिए हैं जबकि 64 रिक्तियां महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. कैटेगरी वाइस रिक्तियों की डिटेल्‍स आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी गई है.

एप्‍लीकेशन फीस और अन्‍य डिटेल्‍स

अनारक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन शुल्‍क 100 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्‍क है. आवेदन के समय 47.20 रुपये की प्रोसेसिंग फीस भी देनी होगी.

आवेदन के लिए निर्धारित योग्‍यता

आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवार की आयु 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उम्‍मीदवार को कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. भर्ती के लिए फिजिकल टेस्‍ट भी पास करना होगा.

‘बहन जी’ के भतीजे की निकलेगी बारात, राजनीति पार्टी को नहीं दिया गया निमंत्रण

नोटिफिकेशन के अनुसार, पुरुष उम्‍मीदवारों की लंबाई 165 सेमी और महिला उम्‍मीदवारों की लंबाई 155 सेमी होनी जरूरी है. अन्‍य सभी निर्धारित योग्‍यताएं और अन्‍य जानकारियां उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर लें.

Exit mobile version