Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यहां सिपाही के 21391 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Bihar Police

Bihar Police

बिहार में 12वीं पास कर चुके युवाओं के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (Constable), बिहार की ओर से पुलिस में विशेष सशस्त्र पुलिस और अन्य इकाइयों में कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होकर 20 जुलाई 2023 तक चलेगी. एप्लीकेशन CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए सबमिट करना होगा.

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार पुलिस (Bihar Police) में सिपाही के कुल 21391 खाली पदों को भरा जाएगा. सिपाही पदों के लिए योग्यता पूरा करने वाले पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कैंडिडेट्स अप्लाई करने से पहले जारी अधिसूचना को जरूर पढ़ें.

कैटेगरी वाइट खाली पद

सामान्य श्रेणी – 8556 पद

ईडब्ल्यूएस – 2140 पद

अनुसूचित जाति (एससी) – 3400 पद

अनुसूचित जनजाति (एसटी) – 228 पद

अति पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) – 3842 पद

पिछड़ा वर्ग (बीसी) – 2570 पद

पिछड़ा वर्ग (बीसी) महिला – 655 पद

योग्यता

सिपाही (Constable) पदों के लिए आवेदन का 12वीं पास होना अनिवार्य है. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए कैंडिडेट्स CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

उम्र सीमा – आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गई है.

ऐसे होगा चयन

शाॅर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा और पीईटी के जरिए किया जाएगा. पीईटी और लिखित परीक्षा का पैटर्न जारी किया गया है, जिसे कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

कैसे करें बिहार सिपाही भर्ती 2023 आवेदन

>> आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं.

>> यहां सिपाही भर्ती आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.

>> सभी जानकारी दर्ज करें और पंजीकरण करें.

>> आवेदन शुरू करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.

Exit mobile version