Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लेखपाल, LDC और सहायक लेखा पदाधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती, करें अप्लाई

J&K High Court

J&K High Court

बिहार स्टेट फूड एण्ड सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन लिमिटेड के लिए सहायक प्रबधक, सहायक लेखा पदाधिकारी, लेखापाल (Lekhpal) , गुणवत्ता नियंत्रक एवं निम्नवर्गीय लिपिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इन पदों के लिए चयन ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा के आधर पर होगा। चयनित अभ्यर्थियों का पैनल बनेगा जो कि एक वर्ष के लिए ही मान्य होगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आज 13 दिसंबर 2022 से bceceboard.bihar.gov.in पर शुरू हो गए हैं।

पद, वैकेंसी और योग्यता

सहायक प्रबन्ध्क- 262

वेतनमान – लेवल-07

योग्यता-  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / ए.आई.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त संस्थानों से मास्टर इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एम.बी.ए)/ पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस मैनेजमेन्ट ;पी.जी.डी.बी.

एमद्ध की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त हो। ए.आई.सी.टी.ई. द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन बिजनेस

मैनेजमेन्ट ;पी.जी.डी.बी.एम.द्ध से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेन्ट , पी.जी.डी.एम.द्ध की शैक्षणिक योग्यता प्राप्त।

सहायक लेखा पदाध्किारी – 20

वेतनमान – लेवल-07

योग्यता – चार्टेड एकाउन्टेंसी के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम की डिग्री ।

– किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम. की डिग्री के साथ केन्द्र सरकार/ बिहार सरकार में या केन्द्र

सरकार/ बिहार सरकार के उद्यम / निगम में सहायक लेखा पदाधिकारी अथवा समकक्ष पद का 05 वर्ष का अनुभव।लेखापाल – 10

लेवल-04

योग्यता –  किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.कॉम. के साथ सीए इन्टर डिग्री उत्तीर्ण ।

गुणवत्ता नियंत्राक- 101

लेवल-04

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/AICTE के द्वारा स्वीकृत संस्थान से बी.एस.सी. ;एग्रीकल्चर या फूड सांइस/ फूड सांइस एण्ड टेक्नोलॉजी/ एग्रीकल्चर इंजिनियरिंग/ बायोटेक्नोलॉजी में बी.टेक. या बी.ई.।

निम्न वर्गीय लिपिक – 133

लेवल-02

योग्यता- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं कम्प्यूटर संचालन एवं कम्प्यूटर टंकण ज्ञान के साथ दक्षता प्राप्त

उपरोक्त पदों के लिए आयु सीमा – 21 से 37 वर्ष।

आयु सीमा में छूट

– अनारक्षित वर्ग, पुरूष – 37 वर्ष

– पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग ;पुरूष एवं महिला – 40 वर्ष

– अनारक्षित वर्ग ;महिला – 40 वर्ष

– अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति ;पुरूष एवं महिला – 42 वर्ष

– दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में 10 वर्षों की छूट रहेगी।

महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 2 जनवरी 2023

रजिस्ट्रर्ड अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए चालान डाउनलोड की अंतिम तिथि – 31  दिसंबर 2022

रजिस्ट्रर्ड अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तिथि – 2 जनवरी 2022

– ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार – 6 जनवरी से 8 जनवरी 2023

–  प्रवेश पत्र और परीक्षा तिथि के बारे में बाद में सूचित किया जाएगा।

Exit mobile version