Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्राम पंचायत अधिकारी के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन से करें अप्लाई

UPSSSC

UPSSSC

पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Officer) के 1468 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गई। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इसकी विस्तृत सूचना जारी करते हुए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। यह भर्ती प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 के आधार पर होगी।

आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार इसके (Gram Panchayat Officer) लिए ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया 23 मई से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन, शुल्क जमा व आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तिथि 12 जून निर्धारित की गई है। वहीं शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 19 जून निर्धारित की गई है। आयोग के अनुसार अभ्यर्थियों की छंटनी पीईटी के स्कोर के आधार पर की जाएगी।

ऐसे में वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे जो पीईटी में शामिल हुए हैं और आयोग की ओर से उन्हें स्कोर कार्ड जारी किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ईडब्ल्यूएस के तहत आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को एक अप्रैल 2023 से 12 जून 2023 के बीच जारी प्रमाण पत्र निर्धारित प्रारूप पर देना होगा।

आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया कि अभ्यर्थी पीईटी 2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर से मोबाइल नंबर पर भेजे गए ओटीपी से आवेदन पूरा कर सकेंगे।

Exit mobile version