Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

असिस्टेंट टीचर के पदों पर निकली भर्ती, इस वेबसाइट पर चेक करें नोटिफिकेशन

Teachers

Teachers

माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्‍थान ने असिस्‍टेंट टीचर ( Assistant Teacher) के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्‍य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्‍छुक उम्मीदवार माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट educationsector.rajasthan.gov.in पर विजिट कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दर्ज कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है.

रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू होगी और 01 मार्च, 2023 को बंद होगी. इस भर्ती अभियान के माध्‍यम से संगठन में 9712 रिक्‍त पदों को भरा जाएगा. पात्रता, चयन प्रक्रिया और अन्य डिटेल्‍स उम्‍मीदवार नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं.

रिक्ति विवरण

Non TSP सहायक शिक्षक: 9108 पद

TSP सहायक शिक्षक: 604 पद

वे सभी उम्मीदवार, जो जारी पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अलग-अलग भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में निर्धारित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की जांच कर सकते हैं.

RRB Group D भर्ती के लिए ट्रांसजेंडर्स के लिए मानक निर्धारित, नोटिस जारी

बता दें कि अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100/- राजस्थान के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्‍मीदवारों को 70/- तथा आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों को 60/- का भुगतान करना होगा.

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को राजस्थान एसएसओ वेबसाइट पर लॉग-इन करना होगा और अपनी डिटेल्‍स भरनी होगी. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन करने के लिए लिंक 31 जनवरी को लाइव होगा. अधिक संबंधित डिटेल्‍स के लिए उम्मीदवार राजस्थान शिक्षा क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट देखें.

Exit mobile version