नई दिल्ली| राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्यप्रदेश ने समुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (CHOs) के 3800 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू किया है। बीएससी नर्सिंग या बीएससी पोस्ट नर्सिंग की योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य योजनाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए है।
हिमाचल प्रदेश में कक्षा 9-12वीं तक के स्कूल फिर से खोलने का किया फैसला
भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण तिथिंया –
- ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 18 सितंबर 2020
- ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 08 अक्टूबर 2020
- शैक्षिक योग्यता – बीएससी नर्सिंग या पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग)। इसके साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता प्राप्त इंटेग्रेटेड सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिटी हेल्थ भी होना चाहिए।
- सीएचओ की नौकरी में चयन होने वक्त एमपी नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन भी जरूरी होगा।
- आयु सीमा – 21-40 वर्ष
- वेतनमान – 22000 – 40000 रुपए प्रतिमाह।
आवेदन के लिए www.sams.co.in और www.nrhmmp.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। चयनित आवेदकों का ऑनलाइन टैस्ट में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी।