Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ग्रेजुएट वालों के लिए सुनहरा मौका, 6755 पदों पर होगी पटवारी भर्ती

J&K High Court

J&K High Court

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) या मध्य प्रदेश  प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पटवारी (MP Patwari) पद के लिए करीब 6755 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। पहले इस भर्ती के लिए पद कम थे, बाद बढ़ाकर 6755 कर दिए गए हैं। ग्रेजुएट पास उम्मीदवारों के लिए गोल्डन चांस है, अच्छे से तैयारी कर वो इस भर्ती परीक्षा में चयनित हो सकते हैं।

उम्मीदवार peb.mp.gov.in पर जाकर नए साल  में जनवरी से 19 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों पर MP Patwari भर्ती के लिए उम्मीददवार को किसी भी विषय में ग्रेजुएट तो होना ही होगा, साथ ही  सीपीसीटी स्कोर कार्ड, हिंदी टाइपिंग स्किल व कंप्यूटर आना भी अनिवार्य है।  सीपीसीटी पास न होने पर भी उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। लेकिन इसके नियुक्ति के बाद प्रोबेशन के समय तक पास करना होगा। इस भर्ती के साथ ट्रांसलेटर, असिस्टेंट हेडमास्टर, लाइब्रेरी असिस्टेंट, असिस्टेंट ऑडिटर,असिस्टेंट पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, मार्केटिंग असिस्टेंट, जूनियर असिस्टेंट कम DEO, स्टेनो टाइपिस्ट, प्रोबेशन ऑफिसर, कोच, डायरेक्ट समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है।

उम्र सीमा

अन- रिजर्व्ड- उम्मीदवार की न्ययूनत उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए।

रिजर्व्ड- उम्मीदवार की न्ययूनत उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 45 साल होनी चाहिए।

रेलवे ने ग्रुप डी और सी के पदों पर निकाली नौकरी, 12वीं वाले करें आवेदन

आवेदन फीस

अन- रिजर्व्ड- 500 रुपये

रिजर्व्ड- 250 रुपये

कब होगी परीक्षा

परीक्षा 15 मार्च, 2023 को दो पालियों में – सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जानी है।

Exit mobile version