Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

EMRS में 38,800 पदों पर होगी भर्तियां, जानें कब से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया

Safai Karamchari

jobs

देश भर में स्थित एकलव्य मॉडल स्कूलों (EMRS) में खाली पड़े 38 हजार से अधिक पदों को जल्द ही भरा जाएगा. खाली पदों पर भर्तियां केंद्र सरकार की ओर से की जाएगी. अभी एप्लीकेशन फाॅर्म भरने की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है, जो जल्द ही शुरू होने की संभावना है. इन पदों पर भर्तियां तीन साल के अंदर की जानी है. भर्ती की अधिसूचना एनटीए की ओर से जारी की गई है.

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार अगले तीन वर्षों में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मियों को नियुक्त करेगी. भारत भर में आदिवासी छात्रों के लिए आदर्श आवासीय विद्यालय बनाने के लिए EMRS योजना 1997-98 में शुरू हुई थी.

केंद्रीय मंत्री मुंडा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार में देश में संचालित स्कूलों की संख्या 2013-14 में 119 से बढ़कर 2023-24 में 401 हो गई. इसके साथ ही इन स्कूलों में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या 2023-14 में 34365 से बढ़कर 2023-24 में 1,13,275 हो गई है.

मंत्री के अनुसार वर्ष 2025-26 तक देश भर में 740 चिन्हित ब्लॉकों में EMRS की स्थापना पर काम किया जा रहा है. अगले तीन वर्षों में लगभग 3.5 लाख आदिवासी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां

प्रिंसिपल – 740 पद

वाइस प्रिंसिपल – 740 पद

स्नातकोत्तर शिक्षक – 8140 पद पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (कंप्यूटर साइंस) – 740 पद प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक – 8880 पद कला शिक्षक – 740 पद संगीत शिक्षक – 740 पद

शारीरिक शिक्षा शिक्षक – 1480 पद

लाइब्रेरियन – 740 पद

स्टाफ नर्स – 740 पद

लेखाकार – 740 पद

छात्रावास वार्डन – 1480 पद

खानपान सहायक – 740 पद

चौकीदार – 1480 पद

कुक – 740 पद

UPPSC में 395 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये है लास्ट डेट

काउंसलर – 740 पद

जूनियर सचिवालय सहायक – 1480 पद

लैब अटेंडेंट – 740 पद

मेस हेल्पर – 1480 पद

वरिष्ठ सचिवालय सहायक – 740 पद

स्वीपर – 2220 पद

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 7 जून, 2023 को EMRS में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ भर्ती के लिए अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है. जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट emrs.tribal.gov.in पर करना होगा.

Exit mobile version