Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सिर्फ भारत ही नहीं पाकिस्तान में भी बना है लाल किला, एतिहासिक विरासतों में से एक

red fort pak

लाल किला

लाइफ़स्टाइल डेस्क। भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित लाल किला एतिहासिक विरासतों में से एक है। इस किले का निर्माण पांचवे मुगल शासक शाहजहां के द्वारा कराया गया था। साल 2007 में इस एतिहासिक किले को यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल के रूप में चयनित किया गया था। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि दिल्ली के अलावा पाकिस्तान में भी एक लाल किला है। पाकिस्तान में इस किले को बनने में 87 साल का लंबा समय लग गया था। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से पाकिस्तान वाले लाल किले के बारे में विस्तार से बताएंगे।

पाकिस्तान का यह लाल किला इस्लामाबाद से तीन घंटे की दूरी पर स्थित मुजफ्फराबाद में है। इसे मुजफ्फराबाद फोर्ट और रुट्टा किला के नाम से भी जाना जाता है। दरअसल, चक शासकों ने मुगलों से बचने के लिए इस किले का निर्माण शुरू कराया था।

इस किले को बनाने का काम वर्ष 1559 में शुरू हुआ था। लेकिन 1587 में मुगलों ने यहां कब्जा कर लिया, जिसके बाद किले को बनाने का काम कछुए की गति से चलने लगा। आखिरकार यह किला जैसे-तैसे साल 1646 में पूरी तरह बनकर तैयार हुआ। उस समय यहां बोम्बा रियासत के सुल्तान मजफ्फर खान का शासन था, जिन्होंने मुजफ्फराबाद को बसाया था।

1846 में इस किले को फिर से बनाया गया। उस समय यहां डोगरा वंश के महाराजा गुलाब सिंह का राज था। डोगरा वंश की सेना ने साल 1926 तक इस किले का इस्तेमाल किया। उसके बाद वो इसे छोड़ कर चले गए, जिसके बाद किला वीरान हो गया।

यह किला तीन तरफ से नीलम नदी से घिरा है। पाकिस्तान ने इसकी काफी अनदेखी की, जिसकी वजह से यह किला वीरान तो रहा ही, साथ ही साथ यह खंडहर के रूप में तब्दील हो गया। अब यह किला किसी खंडहर की तरह ही दिखता है।

Exit mobile version