Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल किला हिंसा: कोर्ट ने दीप सिद्धू को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

दीप सिद्धू Deep Sidhu

दीप सिद्धू

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को एक्टर-कार्यकर्ता दीप सिद्धू को गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई लाल किला हिंसा मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। न्यायिक हिरासत की अवधि खत्म होने पर दीप को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया था। सुनवाई के दौरान अदालन ने उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

बता दें कि केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकाली थी, लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन हिंसक हो गया और इसी बीच कुछ लोगों ने लाल किले पर चढ़कर ध्वज स्तंभ पर धार्मिक झंडा लगा दिया। इस दौरान दिल्ली के ITO पर बड़ी संख्या में किसानों की पुलिस से झड़प हुई और तोड़-फोड़ की घटना भी हुई।

सिद्धू को इस मामले में सात दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि समाप्त होने के बाद मंगलवार को मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समरजीत कौर की अदालत में पेश किया गया। इससे पहले पुलिस द्वारा सिद्धू को लाल किले की घटना के लिए भड़काने वाला मुख्य आरोपी बताए जाने पर अदालत ने अभिनेता को पुलिस हिरासत में भेजा था। भारतीय दंड संहिता की विभिन्न अन्य धाराओं के तहत दंगा करने, हत्या का प्रयास, आपराधिक साजिश, डकैती, दोषी हत्या का आरोप है।

यूपी अपराध में देश में नम्बर वन है : राम गोविंद चौधरी

गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा में 500 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे और एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी। घटना के बाद से सिद्धू सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर रहा था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिद्धू एक महिला मित्र के साथ संपर्क में था जो कैलिफोर्निया में रहती है।

वह वीडियो बनाकर उसे भोजता था और वह सिद्धू के फेसबुक अकाउंट पर उन्हें अपलोड करती थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए सिद्धू लगातार ठिकाना बदल रहा था। दिल्ली पुलिस ने दीप को करनाल बाइपास से गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version