Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लाल किला हिंसा: किसान नेता सहित दो लोग जम्मू से गिरफ्तार

Red Fort violence

Red Fort violence

दिल्ली पुलिस की एक टीम ने जम्मू पुलिस की सहायता से 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले में हुई हिंसा के आरोपी एक किसान नेता सहित दो लोगों को यहां से गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि दोनों को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने सोमवार रात हिरासत में ले लिया और उन्हें पूछताछ के लिए तुरंत राष्ट्रीय राजधानी ले जाया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान जम्मू शहर के चाथा इलाके के निवासी एवं जम्मू-कश्मीर संयुक्त किसान मोर्चा के अध्यक्ष मोहिंदर सिंह (45) और जम्मू के गोले गुजराल निवासी मंदीप सिंह (23) के रूप में की गयी है।।

सूत्रों ने बताया कि दोनों हिंसा के ‘मुख्य षड्यंत्रकारी’ थे।

मुंबई पुलिस को मिली गैंगस्टर रवि पुजारा की कस्टडी, कोर्ट ने नौ मार्च तक पुलिस हिरासत में भेजा

इस बीच, सोमवार देर रात मोहिंदर सिंह के परिवार ने उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हुए सतवारी चौक पर एक प्रदर्शन किया और दावा किया कि गिरफ्तार किये गये दोनों लोग ‘निर्दोष’ हैं।

मोहिंदर सिंह की पत्नी ने कहा कि उन्हें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गांधी नगर थाने में बुलाया था। इसके बाद उनका मोबाइल फोन बंद हो गया और पूछताछ करने पर पता चला कि उन्हें गिरफ्तार कर दिल्ली ले जाया गया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि जब लाल किले पर हिंसा भड़की, उनके पति वहां नहीं बल्कि दिल्ली की सीमा पर थे।

Exit mobile version