Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

15 अगस्त तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा लाल किला, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया फैसला

Red Fort Closed

नई दिल्ली. लाल किला पर्यटकों के लिए आज से 15 अगस्त तक स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरा होने तक बंद रहेगा. इस संबंध में भारतीय पुरातत्व विभाग की ओर से एक ऑर्डर जारी कर दिया गया है. मालूम हो कि लाल किला 26 जनवरी को हुई हिंसा और कोविड-19 की वजह से करीब 5 महीने तक पर्यटकों के लिए बंद रहने के बाद 16 जून से खोला गया था.

शहीद दिवस पर ममता के भाषण की देशभर में लाइव स्ट्रीमिंग, चुनावी शहरों में होगा टेलीकास्ट

बता दें कि भारतीय पुरातत्व विभाग के निदेशक मॉन्यूमेंट डॉ. एन.के पाठक के द्वारा एक आर्डर जारी किया गया है जिसमें 21 जुलाई यानी आज से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरा होने तक पर्यटकों के लिए लाल किला बंद रहेगा. इस संबंध में सुरक्षा विभाग और संबंधित अधिकारियों सूचित कर दिया गया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एहतियात के तौर पर लाल किला बंद किया जा रहा है. बता दें कि 26 जनवरी को कथित किसान प्रदर्शन के दौरान लाल किला में घुसने में कामयाब हो गए थे, इस दौरान लाल किला में काफी तोड़फोड़ हुई थी. वहीं लाल किला में हुए नुकसान की वजह से करीब 5 माह तक लाल किला पर्यटकों के लिए बंद रहा था.

पोर्नोग्राफी केस: सामने आया शर्लिन चोपड़ा और राज कुंद्रा का कॉन्ट्रैक्ट

पर्यटकों के लिए लाल किला 16 जून से दोबारा खोला गया था लेकिन एक बार फिर लाल किला पर्यटकों के लिए आज से 15 अगस्त स्वतंत्रता समारोह पूरा होने तक बंद कर दिया गया है. अमूमन लाल किला 1 अगस्त से बंद किया जाता था लेकिन इस बार किसानों के ऐलान और सुरक्षा के तमाम वजहों के मद्देनजर 10 दिन पहले से ही बंद रहेगा.

Exit mobile version