लखनऊ। पारा पुलिस ने जुआरियों को रंगे हांथों गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से हजारों रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी पारा ने बताया कि बुधवार को दोपहर बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने खुशहालगंज सुन्दर यादव की बाग में छापेमारी की कार्रवाई की थी। पुलिस को बाग में देख जुआरी भागने का प्रयास करने लगे।
इस पर पुलिस टीम ने आरोपितों को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम फतेहगंज पारा निवासी सुनील, खुशहालगंज पारा निवासी सुभाष साहू, स्थानीय निवासी अर्जुन और खुशहालगंज निवासी राम मिलन बताया है। आरोपितों के कब्जे और मालफड से हजारों रुपये नगद और ताश के बरामद हुए हैं।
झांकी के अव्वल आने से राज्य में धार्मिक पर्यटन को मिलेगा प्रोत्साहन: योगी
पुलिस का दावा है कि अरोपित सार्वजनिक स्थान पर जुए में रुपयों की बाजी लगा रहे थे। अन्य जानकारियां हांसिल कर पुलिस ने आरोपितों को जेल रवाना किया है।