Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

Redmi लॉन्च करने जा रही है Note 11 सीरीज, मिलेगी 120W फास्ट चार्जिंग

रेडमी अपने होम मार्केट में 28 अक्टूबर को नई Redmi Note 11 स्मार्टफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। कंपनी चीन में उतारी जा रही इस सीरीज के खास फीचर्स को एक-एक करके ग्राहकों के सामने ला रही है। ताजा पोस्टर में रेडमी ने स्मार्टफोन्स में मिलने जा रही चार्जिंग स्पीड का खुलासा किया है। कंपनी ने बताया कि पहली बार Note सीरीज के तहत 120W फास्ट चार्जिंग की सुविधा दी जाने वाली है।

किस मॉडल में मिलेगा यह फीचर?

कंपनी के पोस्टर में दिखाया गया है कि नोट 11 सीरीज का फोन 120W रैपिड चार्जिंग सपोर्ट कर रहा है। बता दें कि यह शाओमी की अब तक की सबसे तेज चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। कंपनी अब तक अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज पर 120W चार्जिंग ऑफर करती आ रही है।

बता दें कि Redmi Note 11 सीरीज के तहत तीन मॉडल- Redmi Note 11, Note 11 Pro, और Note 11 Pro+ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि 120W फास्ट चार्जिंग सीरीज के सिर्फ टॉप मॉडल Note 11 Pro+ में दी जा सकती है।

Redmi Note 11 Pro+ के संभावित स्पेसिफिकेशंस

अफवाहों की मानें तो रेडमी नोट 11 प्रो+ लगभग नोट 11 प्रो जैसा ही होगा। जहां प्रो मॉडल डाइमेंशन 920 प्रोसेसर और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद है, जबकि प्रो+ वेरिएंट में बेहतर चिपसेट और फास्ट चार्जिंग तकनीक मिल सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 11 Pro+ स्मार्टफोन में 120Hz का AMOLED डिस्प्ले, डायमेंसिटी 1200 चिपसेट, LPDDR4x रैम, UFS 3.1 स्टोरेज और 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी।

IPL: RPSG को लखनऊ और CVC कैपिटल को मिली अहमदाबाद की टीम

फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट शामिल होगा। जबकि इसमें सेल्फी लेने के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।

यह डुअल स्पीकर, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर, एक आईआर ब्लास्टर और एनएफसी जैसी अन्य सुविधाओं के साथ आएगा। यह तीन वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध होगा।

Exit mobile version