Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रेडमी ने लॉन्च की अपनी Note 10 Series, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Redmi launches its Note 10 Series, learn features and specifications

Redmi launches its Note 10 Series, learn features and specifications

Xiaomi ने अपने सब-ब्रांड Redmi की स्मार्टफ़ोन सीरीज़ Redmi Note 10 Series से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इस सीरीज़ को दो स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं। Redmi Note 10 series को लेकर खबरें थी कि कंपनी इस स्मार्टफोन सीरीज का Ultra वेरिएंट भी लॉन्च करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शाओमी ने Redmi Note 10 series के दो स्मार्टफोन – Redmi Note 10 5G, और Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किए हैं। Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1100 SoC के साथ 5,000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया है। यहां हम आपको शाओमी के लेटेस्ट Redmi Note 10 5G, और Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे डिटेल में बता रहे हैं।

Redmi Note 10 Pro 5G: स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.6 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 2400×1080 पिक्सल और मैक्सिमम ब्राइटनेस 450nits है। रेडमी के इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 240Hz है। इस डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्श दिया गया है। रेडमी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1100 SoC के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन ग्राफिक्स के लिए ARM G77 MC9 GPU दिया गया है। इस फोन में 8GB तक LPDDR4X RAM,और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है। रेडमी का लेटेस्ट Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर रन करता है।

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और LED फ्लैश दिया गया है। इस स्मार्टफोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दिया गया है। इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। रेडमी के इस फोन में USB Type-C चार्जिंग, IR ब्लास्टर, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियो स्पीकर का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी के इस स्मार्टफोन में डुअल Sim, 5G, 4G, 2.4/5GHz WiFi, WiFi 6, 802.11a/b/g, Bluetooth 5.2, NFC 3.0, और GPS, A-GPS, Beidou, Galileo, GLONASS, और QZSS का सपोर्ट दिया गया है। Redmi Note 10 Pro 5G स्मार्टफ़ोन को मैजिक ग्रीन, स्टार यार्न और मून सोल कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

ओप्पो ने उत्तर प्रदेश सरकार को दिए 1,000 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर

Redmi Note 10 5G: स्पेसिफिकेशन्स
Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080×2400 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 500 निट्स है। रेडमी के इस स्मार्टफोन को ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। ग्राफिक्स सपोर्ट के लिए इस स्मार्टफोन में Mali G57 GPU दिया गया है। इसके साथ ही रेडमी के इस स्मार्टफोन में 8GB तक LPDDR4X RAM, और 256GB तक UFS 2.2 स्टोरेज दिया गया है। रेडमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित MIUI 12 पर रन करता है।

Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP का है जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। शाओमी के इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

 

Exit mobile version