Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़ी Redmi Note 10 की कीमत, पढ़े खबर

Xioami ने एक हफ्ते में दूसरी बार Redmi Note 10 की कीमत में इजाफा किया है। पिछले हफ्ते ही कंपनी ने Redmi Note 10 के 6GB रैम वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया था। अब कंपनी ने फोन के 4GB रैम वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद विराट करेंगे टीम में परिवर्तन

फोन की नई कीमत
लॉन्चिंग के बाद पहली बार अप्रैल में Redmi Note 10 के दोनों वेरिएंट 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 6GB रैम 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 500 रुपये का इजाफा किया गया था।
वहीं अब Redmi Note 10 के 6GB रैम और 8GB रैम वेरिएंट की कीमत में ही 500 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ऐसे में Redmi Note 10 स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये में आएगा। वही Redmi Note 10 का 6GB रैम और 128GB वेरिएंट 14,999 रुपये में आएगा।
Xiaomi Redmi Note 10 स्मार्टफोन में 13MP का कैमरा दिया गया है। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसका मेन कैमरा 64MP का है। इसके अलावा एक 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस दिया गया है। साथ ही 2MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया गया है। फोन में 6.6 इंच सुपर एमोलेड FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजोल्य़ूशन 2400/1080 पिक्सल है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में Qualcomm Snapdragon 732G मोबाइल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। फोन एंड्राइड 11 बेस्ड MIUI 12 को सपोर्ट करेगा। पावरबैकअप के लिए फोन में 5020mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी।

 

Exit mobile version