नई दिल्ली। चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi की तरफ से रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स को शानदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। यदि आप भी यह धांसू बजट स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा जल्दी करिए, क्योंकि यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ आज यानी 28 दिसंबर 2020 की रात 12 बजे तक के लिए ही दिया जा रहा है। Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Deal of the Day ऑफर के तहत पेश किया गया है।
पीएम मोदी ने किया चालकरहित मेट्रो का शुभारंभ, हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है और इसकी स्टोरेज को 512GB तक एक्सपेंड दिया गया है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी सेंसर 64MP का है, जबकि 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 5MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Redmi Note 9 Pro Max को Amazon Deal of the Day ऑफर में 15,998 रुपये में बिक्री के लिए लिस्ट किया गया है, जबकि फोन की कीमत 18,999 रुपये है।
Xiaomi Mi 10T Pro का तगड़े कैमरा ने गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा को छोड़ा पीछे
मतलब इस डील में फोन खरीद पर करीब 3000 रुपये की बचत कर पाएंगे। फोन को HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 1,250 रुपये की इंस्टैंट छूट मिल रही है। इसके अलावा फोन को 11,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर में खरीद पाएंगे। फोन को 753 रुपये प्रतिमाह नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में खरीदने का विकल्प होगा।
मंदिर में हमला कर दंगा भड़काने की साजिश नाकाम, 6 ग्रेनेड के साथ आतंकी गिरफ्तार
फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम 128GB स्टोरेज और 6GB रैम 64GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। दरअसल डील ऑफ द डे ऑफर में किसी खास डिवाइस पर अधिकतम डिस्काउंट दिया जाता है। इस स्मार्टफोन में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स मौजूद हैं। पावर बैकअप के लिए 5,020mAh की बैटरी दी गई है। इसमें एक्सचेंज ऑफर, बैंक डिस्काउंट शामिल रहता है।