Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

26 मई को दस्तक देगा रेडमी का Note 10 Ultra, 5G नेट्वर्क को करेगा सपोर्ट

Redmi's Note 10 Ultra will support 5G network on May 26

Redmi's Note 10 Ultra will support 5G network on May 26

स्मार्टफोन कंपनी रेडमी चीन में 26 मई को Redmi Note 10 5G स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है। शुरुआत में आई कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि इस सीरीज के तहत कंपनी तीन हैंडसेट-Redmi Note 10 5G, Redmi Note 10 Pro 5G और Redmi Note 10 Pro+ 5G लॉन्च करने वाली है। हालांकि, अब एक नई लीक में दावा किया गया है कि कंपनी प्रो+ 5G वेरियंट की जगह Redmi Note 10 Ultra 5G लॉन्च करेगी। लीक में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के साथ ही इसकी कीमत के बारे में बताया गया है।
मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशनलीक के मुताबिक रेडमी नोट 10 अल्ट्रा 5G में कंपनी 6.53 इंच का AMOLED डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन पंच-होल डिजाइन और पतले बेजल्स के साथ आएगा। कंपनी इस स्मार्टफोन को फैंटम ब्लू कलर ऑप्शन में लॉन्च कर सकती है। बायोमेट्रिक सिक्यॉरिटी के  लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में माडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्रफी के लिए फोन में कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ चार रियर कैमरे दिए जा सकते हैं। इसमें 100 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। फोन में मिलने वाले बाकी  कैमरों के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में सिंगल कैमरा ऑफर कर सकती है।

Samsung का Galaxy S21 FE जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स

फोन को पावर देने के लिए इसमें 33 वॉट के रैपिड चार्जिंग सपॉर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें तो इस फोन में ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MIUI 12 दिया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, जीपीएस, 5G और यूएसबी टाइप-C पोर्ट दिया गया है। फोन की शुरुआती कीमत 1799 युआन (करीब 20,400 रुपयये) हो सकती है।

 

Exit mobile version