लाइफ़स्टाइल डेस्क। अकसर थ्रेडिंग के बाद आपको रेडनेस, खुजली और इरिटेशन की प्रॉब्लम होती है। तो इसकी वजह आपकी कुछ आदतें हो सकती हैं जिसे जाने-आंजाने आप पार्लर से आने के बाद कर बैठती हैं। तो इनसे बचने के लिए जान लें वो गलतियां जिससे अगली बार आप इससे बच सकें।
- आईब्रोज़ का शेप चेक करने के लिए बार-बार इसे छूने की गलती ना करें। थ्रेडिंग के बाद स्किन काफी सेंसिटिव हो जाती है ऐसे में इसे टच करने पर इंफेक्शन के चांसेज़ बढ़ जाते हैं। खुजली महसूस होने पर एलोवेरा जेल या गुलाबजल लगाएं।
- मेकप से आपको इरिटेशन हो सकती है तो जब भी थ्रेडिंग कराएं उसके कम से कम 3-4 घंटे बाद ही मेकप करें। खासकर आईमेकप के साथ इस बात का ज़रूर ध्यान रखें।
- थ्रेडिंग कराने के बाद अगर आप तुरंत धूप में निकलेंगी, तो UV रेज़ आपकी सेंसिटिव स्किन में रिएक्ट कर रेडनेस और जलन जैसी परेशानी की वजह बनेंगे। हमेशा इसे कराने के 3-4 घंटे बाद ही घर से निकलें।
- थ्रेडिंग के बाद आईब्रोज़ के आस-पास की स्किन ड्राय हो जाती है जिससे बचने के लिए आप मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इससे सिर्फ ड्रायनेस से राहत मिलती है। तो थ्रेडिंग के कम से कम एक दिन तक इस हिस्से में किसी तरह के फ्रेग्नेंस वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल ना करें। आप चाहे तो एलोवेरा जेल अप्लाई करें।