Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

 जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की घटी संख्या

jee advance 2020

जेईई एडवांस 2020 परीक्षा

पटना| जेईई एडवांस की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या घट गई है। यह संख्या लगातार कम होती जा रही है। इसबार परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 लाख 60 हजार 864 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं, जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए 2 लाख 45 हजार परीक्षार्थियों ने क्वालीफाई किया था।

लखनऊ विश्वविद्यालय की स्नातक की मेरिट में बदले खेलकूद ने सारे समीकरण

पिछले वर्ष 2019 में जेईई मेन के टॉप 2.45 लाख छात्रों में से 1.73 लाख ने आईआईटी में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं, 2018 में टॉप 2.31 लाख में से 1.65 लाख ने और 2017 में टॉप 2.20 लाख में से 1.71 लाख ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इस हिसाब से देखा जाए तो छात्रों की संख्या में गिरावट आई है।

कई ऐसे भी छात्र हैं जिनका जेईई मेन में बेहतर अंक प्राप्त हुआ है, लेकिन उन्होंने एडवांस के लिए आवेदन नहीं किया है। बिहार से लगभग दस हजार परीक्षार्थियों ने एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जेईई मेन के स्कोर के आधार पर राज्य के एनआईटी में नामांकन होने की अधिक संभावना होती है।

सीएम योगी ने 45 हजार शिक्षकों को दी बड़ी राहत, अंतर्जनपदीय तबादले पर लगी रोक हटाई

जेईई एडवांस 2020 परीक्षा के लिए योग्य छात्रों में से सिर्फ 64 फीसदी छात्रों ने ही रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह परीक्षा कराने की जिम्मेवारी आईआईटी दिल्ली को सौंपी गई है। जेईई एडवांस का आयोजन 27 सितंबर को किया जाना है। परीक्षा के लिए लगभग 222 शहरों में 1500 सेंटर बनाए गए हैं। इसका रिजल्ट पांच अक्टूबर को जारी कर दिया जाएगा। काउंसिलिंग की तिथि पहले ही जारी कर दी गई है। पटना में एनआईटी को सेंटर बनाया गया है।

Exit mobile version