वाराणसी। उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने योगी आदित्यनाथ के गत चार वर्षों नेतृत्व में तेज विकास एवं अपराध में भारी कमी का दवा किया है। शुक्रवार को यहां कहा कि इसी वजह से यह प्रदेश देश में अग्रणी है।
उन्होंने भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय विकास प्रदर्शनी एवं स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा वर्ष 2016 की तुलना में अब डकैती में 68.33 फीसदी, लूट की घटनाओं में 66.34 फीसदी, हत्या के मामलों में 24.59 फीसदी, अपहरण में 51.92 फीसदी तथा बलात्कार में 33.7 फीसदी की कमी आई है।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपत्नी लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
श्री टंडन ने कहा कि योगी सरकार ने अपनी पहली मंत्रिमंडल की बैठक में 86 लाख किसानों को 36 हजार करोड़ रुपए ऋण माफी योजना का लाभ दिया। 27134 करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि में किसानों के खाते में सीधे भेजे गये। 66 हजार करोड़ रुपए एमएसपी के माध्यम से खरीदे गए फसलों की धनराशि किसानों को भुगतान की गई। प्रदेश में निराश्रित गोवंश की समस्या थी, जिसे योगी सरकार ने 5.5 लाख निराश्रित गोवंश सरकार के आश्रय स्थलों में भेजे गए। गन्ना किसानों को 1.25 लाख करोड़ रुपए भुगतान किया गया।
नगर विकास के साथ शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टंडन ने दावा किया कि चार लाख बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरियां दी गईं। 50 लाख से अधिक नई एसएमएसई इकाइयों को दो लाख 13 हजार करोड़ रुपए से अधिक के ऋण उपलब्ध कराकर 1.8 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार दिये गये। ओडीओपी में 25 लाख, बड़ी औद्योगिक इकाइयों में तीन लाख से अधिक एवं स्टार्टअप में पांच लाख युवाओं को रोजगार दिये गये।
उन्होंने कहा कि बिजली उपलब्धता बढ़ी। अब जिला मुख्यालयों पर 22 से 24 घंटे, तहसीलों में 20 से 22 घंटा तथा गांवों में 16 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति हो रही है। 1.38 करोड़ नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिए गए।