Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कंगारुओं के खिलाफ मैच जीतने पर भी इंग्लैंड टीम पर रैफरी क्रिस ब्रॉड ने लगाया जुर्माना

इंग्लैंड टीम को आईसीसी का बड़ा झटका england team

इंग्लैंड टीम को आईसीसी का बड़ा झटका

नई दिल्ली| इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती झटकों से उबरकर सात विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।

बटलर की 54 गेंद पर आठ चौकों और दो छक्कों की मदद से खेली गई पारी और डेविड मलान (32 गेंदों पर 42 रन, सात चौके) के साथ 87 रन की पार्टनरशिप से इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर जीत दर्ज की। इस मैच में जीत के बावजूद इंग्लैंड टीम पर मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ने जुर्माना लगाया है।

ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने फैन्स के साथ किया कुछ ऐसा डांस

इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के बयान के अनुसार इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम किया था जिसके बाद मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने यह जुर्माना लगाया।

भाजपा सांसद कौशल किशोर दोबारा कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

इस जीत के साथ ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर भी है। ऑस्ट्रेलिया को हराने के साथ ही इंग्लैंड टीम दुनिया की नंबर एक टी-20 टीम बन गई है। उन्होंने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम को पीछे किया है। सीरीज हारने के बाद अब कंगारू टीम चाहेगी कि वो तीसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर अपना सम्मान बचाए। सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला साउथम्प्टन के एजिस बाउल में मंगलवार 8 सितम्बर को खेला जाएगा।

Exit mobile version