Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजभवन में प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी छह फरवरी तक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के निदेशक डॉ. आरके तोमर ने शुक्रवार को बताया कि गत वर्षों की भांति प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2022 का आयोजन इस साल भी 04, 05 एवं 06 फरवरी को राजभवन प्रांगण में किया जाना निश्चित हुआ है।

डॉ. तोमर ने बताया कि प्रदेश में स्थित व्यक्तिगत बंगलों के उद्यान, गृह वाटिकाओं, कार्यालयों, शिक्षा संस्थाओं तथा पब्लिक पार्क आदि के उद्यान एवं प्राचीन, ऐतिहासिक स्तर के उद्यानों के 63 वर्गों में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण दिनांक 12 जनवरी से किया जा रहा है।

इच्छुक उद्यान तथा गृह वाटिका प्रेमी प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रविष्टियों के लिए 27 जनवरी को सायं पांच बजे तक कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान, आलमबाग, लखनऊ में पंजीकरण करा सकते हैं।

थोक महंगाई दर दिसंबर महीने में घटकर 13.56 फीसदी रही

उद्यान निदेशक ने बताया कि पंजीकृत उद्यानों तथा गृह वाटिकाओं के विभिन्न वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता की जजिंग 29 एवं 30 जनवरी को निर्णायक टोलियों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विशेष जानकारी हेतु कार्यालय अधीक्षक, राजकीय उद्यान आलमबाग, लखनऊ से फोन नं0-0522-2975506 पर संपर्क किया जा सकता है।

Exit mobile version