Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

क्षेत्रीय दल कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकते : जितिन प्रसाद

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार प्रदेश कार्यालय पहुंचे जितिन प्रसाद ने यूपी चुनाव को लेकर सपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय दल कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकते क्योंकि यहां पर नेता ही पार्टी होता है पार्टी से निकलकर कोई नेता नहीं बनता है। यहां से वह मुख्यमंत्री आवास पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

उन्होंने भाजपा में अपनी भूमिका पर कहा कि भाजपा का प्रदेश नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो भी कार्य देंगे मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा।

325 करोड़ की 127 परियोजनाओं का केशव मौर्य ने किया शिलान्यास

उन्होंने कहा कि मैं अभी कुछ नहीं बोलना चाहता आने वाले समय में मेरा काम बोलेगा। लखनऊ में भाजपा मुख्यालय में पहुंचने पर पहले वह पार्टी कार्यालय में बने मंदिर में माथा टेकने गए फिर पत्रकारों से बात की। पार्टी कार्यालय में उनका स्वागत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया।

Exit mobile version