Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सरुताल बुग्याल को पर्यटक स्थल बनाने की मांग, मुख्यमंत्री काे ज्ञापन सौंपा

CM Dhami

CM Dhami

देहरादून। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के नेतृत्व मे शनिवार को क्षेत्रीय लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) से भेंट कर सरनोल सुतड़ी-सरुताल बुग्याल क्षेत्र को पर्यटक स्थल घोषित करने की मांग की। साथ ही, उन्होंने राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम वीर बलिदानी श्रवण कुमार के नाम पर करने की भी अपील की।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि वर्ष 2011 में तत्कालीन सीएम रमेश पोखरियाल निशंक ने इस स्थल को पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक काेई ठाेस कार्रवाई नहीं की गई है। सरनोल से सुतड़ी होते हुए सरुताल बुग्याल के बीच पुष्प वाटिका और बुग्याल क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यदि इसे पर्यटक स्थल घोषित किया जाता है, ताे यामुनाघाटी और रवाई क्षेत्र के लोगों के लिए यह रोजगार का महत्वपूर्ण स्राेत बन सकता है। उन्हाेंने इस घोषणा के क्रियान्वयन के लिए वित्तीय स्वीकृति की मांग की है।

इसके अतिरिक्त राजकीय इंटर कालेज सरनौल का नाम अमर शहीद वीर बलिदानी श्रवण सिंह चौहान के नाम पर किये जाने की मांग पर मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने सकारात्मक अश्वासन दिया।

टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा में भक्ति-भाव से लबरेज दिखे मुख्यमंत्री धामी

इस मौके पर जगमोहन सिंह राणा, बलवीर सिंह राणा, सरदार रावत, तरवीन राणा, अवतार रावत, धनवीर रावत, राजेंद्र सेमवाल, जबर सिंह चौहान, सोबेंद्र सिंह चौहान, कमला जुड़ियाल, कपूर राणा, प्यार चंद राणा, सरदार चौहान, विमल चौहान चैन सिंह महर आदि लोग उपस्थित थे ।

Exit mobile version