उत्तर प्रदेश में जौनपुर के उप जिलाधिकारी (सदर) नीतीश कुमार सिंह ने रजिस्ट्रार कानूनगो निर्वाचन (पंचायत) अखिलानंद शर्मा को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जिले के सदर तहसील क्षेत्र के कार्यरत रजिस्टार कानूनगो निर्वाचन पंचायत अखिलानंद शर्मा को मतदाता सूची के मिलान का कार्य दिया गया था। उन्होंने अपने कार्य के प्रति घोर लापरवाही दिखाई और कोई भी कार्रवाई नहीं की।
सम्मान निधि योजना के बहाने रूपये उड़ाने वाले दो गिरफ्तार, एक फरार
उप जिलाधिकारी सदर नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि निर्वाचन (पंचायत) से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही है ,उनकी जांच कराई जाएगी तथा दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।