Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

GATE 2022 एग्जाम के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, इन दस्तावेजों कि होगी जरूरत

ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2022 परीक्षा के लिए आज 30 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं।  उम्मीदवार  आईआईटी खड़गुपर की ऑफिशियल वेबसाइट iitkgp.ac.in, gate.iitd.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर  24 सितंबर तक ही आवेदन किए जा सकेंगे।

इस बार आईआईटी-खड़गपुर इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है।  आपको बता दें कि अगले साल फरवरी में आयोजित होने जा रही है। फरवरी में  5, 6, 12 और13, 2022 में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

सभी गेट परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने की भी सलाह दी गई है। आईआईटी खड़गपुर ने रहा कि उम्मीदवारों की हेल्थ और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्रातमिकता है। कोविड-19 महामारी के कारण इन परीक्षाओं की तारीख बदल भी सकती है। इसके अलावा ये स्थगित और रद्द भी की जा सकती हैं।

आपको बता दें कि इस साल दो और पेपर ज्योमेट्रिक इंजीनियरिंग औक नवट आर्किटेक्चर एंड मरीन इंजीनियरिंग को भी शामिल किया जा रहा है।गेट परीक्षा का आयोजन देशभर के 195 परीक्षा केंद्रों किया जाएगा। परीक्षा का समय 180 मिनट रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, गेट 2022 परीक्षा में आठ लाख से ज्यादा छात्र भाग ले सकते हैं।

गेट 2022 के लिए आवेदन योग्यता : भारत सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्थान में इंजीनियरिंग डिग्री कार्यक्रम के फाइनल ईयर में पढ़ने वाले छात्र या जिन्होंने इंजीनियरिंग डिग्री/ आर्ट्स में स्नातक/साइंस में स्नातक/आर्किटेक्चर में स्नातक में डिग्री की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं वे गेट 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version