देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए होने वाली IIT JEE Main 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन्स परीक्षा का शेड्यूल जारी हो गया है. इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
जेईई मेन्स 2024 के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.ntaonline.in पर जाना होगा. वेबसाइट की होम पेज पर नीचे दिए स्टेप्स से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
JEE Main Registration ऐसे करें
>> रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.ntaonline.in पर जाएं.
>> वेबसाइट की होम पेज पर Joint Entrance Examination के लिंक पर क्लिक करें.
>> इसके बाद JEE Main Exam 2024 Online Registration के लिंक पर जाना होगा.
>> अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें.
>> रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फीस भर सकते हैं.
इन तारीखों का रखें ध्यान
JEE Main 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू- 2 नवंबर 2023
JEE Main 2024 में रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 30 नवंबर 2023
जेईई मेन्स 2024 सेशन 1 परीक्षा- 24 जनवरी 2024 से 1 फरवरी 2024 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- परीक्षा से 3 दिन पहले
जेईई मेन्स सेशन 1 रिजल्ट जारी होने की तारीख- 12 फरवरी 2024 को
एप्लीकेशन फीस
JEE Main 2024 में रजिस्ट्रेशन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपए देने होंगे. वहीं, जनरल कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए फीस 800 रुपए है. इसके अलावा एससी एसटी उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर 500 रुपए जमा करने होंगे. ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
– फोटोग्राफ, हस्ताक्षर और पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र/यूडीआईडी की स्कैन की गई कॉपी.
– पासपोर्ट साइज की फोटो हालिया, रंगीन या काले और सफेद रंग की होनी चाहिए.
– स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर केवल जेपीजी/जेपीईजी प्रारूप में होने चाहिए और स्पष्ट रूप से सुपाठ्य होने चाहिए
– स्कैन की गई फोटो का आकार 10 केबी से 200 केबी के बीच होना चाहिए। स्कैन किए गए हस्ताक्षर का आकार 4 केबी से 30 केबी के बीच होना चाहिए.
नवंबर में छुट्टियों की भरमार, इतने दिन बंद रहेंगे बैंक
– PwD प्रमाणपत्र की स्कैन की गई कॉपी का आकार पीडीएफ में 50 केबी से 300 केबी के बीच होना चाहिए.