केन्द्रीय विद्यालय संगठन (KVS) आज 27 मार्च को अपने स्कूलों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। पैरेन्ट्स को केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर अपने बच्चों का एडमिशन फॉर्म (Admission Form) जमा करना होगा। एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 अप्रैल को समाप्त होगी। पैरेन्ट्स लास्ट डेट से पहले अपना आवेदन जरूर पूरा कर दें।
जरूरी डेट्स
पहले घोषित शेड्यूल के अनुसार, एडमिशन रजिस्ट्रेशन 27 मार्च से 17 अप्रैल तक जारी रहेंगे। रजिस्टर्ड उम्मीदवारों की पहली प्रोविजनल लिस्ट और वेटिंग लिस्ट 20 अप्रैल को जारी होगी और एडमिशन (Admission) 21 अप्रैल से शुरू होंगे। सीटें खाली रहने पर 28 अप्रैल और 04 मई को दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी।
कक्षा 11 को छोड़कर कक्षा 2 और अन्य में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 03 अप्रैल से 12 अप्रैल तक जारी रहेगा। रजिस्ट्रेशन ऑफलाइन मोड में किया जाएगा। एडमिशन नोटिस (Admision Notice) के अनुसार, कक्षा 1 में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष है। इस सीमा को निर्धारित करने की कट-ऑफ डेट 31 मार्च, 2023 होगी।
यहां मिलेगी जानकारी
KVS ने कहा था कि कक्षा 1 में एडमिशन के लिए एक ऐप जारी किया जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के लिए लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
यूपी पुलिस में 35000 सिपाही भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
यह ऐप एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध होगा। एडमिशन से संबंधित जरूरी जानकारियां ऐप पर भी मिलेंगी। अन्य जानकारियां उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर देखें।