नई दिल्ली। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट, NEET UG Counselling 2021 के आवेदन फॉर्म आज 19 जनवरी, 2022 से उपलब्ध होंगे। उम्मीदवार AIQ राउंड 1 के लिए अपने रजिस्ट्रेशन आज से कर सकेंगे।
इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा और अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करना होगा। काउंसलिंग फीस जमा करने पर ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होगी।
NEET UG Counselling 2021 का आयोजन मेडिकल काउंसलिंग कमेटी, MCC द्वारा किया जा रहा है। उम्मीदवार 24 जनवरी, 2022 को दोपहर 12 बजे तक पंजीकरण और शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। उसके बाद, AIQ 1 के लिए विंडो बंद हो जाएगी और जो कैंडिडेट बचे रहेंगे, उन्हें राउंड 2 में शामिल होना होगा।
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1: उम्मीदवारों को MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
स्टेप 2: अब होमपेज पर, ‘यूजी मेडिकल काउंसलिंग – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ के लिंक पर जाएं।
स्टेप 3: अपना नीट रोल नंबर और अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें।
स्टेप 5: जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें, रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें और सब्मिट करें।
स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें।
मुलायम सिंह को बड़ा झटका, भाजपा में शामिल हुईं छोटी बहू अपर्णा यादव
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि NEET UG Counselling 2021 की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करना जरूरी है। अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1000/- रुपये निर्धारित है जबकि आरक्षित कैटेगरी के लिए फीस 500/- रुपये है। किसी भी अन्य जानकारी के लिए कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर विजिट करें।