Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

DU में आज से UG-PG के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन स्टेप्स में करें अप्लाई

DU UG

DU UG

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आज, 14 जून 2023 को कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल (CSAS) लॉन्च करेगा. पिछले साल DU ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए एकल पोर्टल लॉन्च किया था. दिल्ली विश्वविद्यालय पिछले साल की तरह इस बार भी कट-ऑफ लिस्ट नहीं जारी करेगा. यूजी और पीजी में दाखिला सीयूईटी यूजी 2023 और सीयूईटी पीजी 2023 स्कोर के जरिए ही मिलेगा.

इसके अलावा DU ने ईसीए और खेल कोटा के तहत आवेदन करने वालों के लिए यूजी एडमिशन नियमों में संशोधन किया है. नए नियमों के मुताबिक इन कोटा के जरिए किसी कॉलेज में कुल सुपरन्यूमेररी सीटों में से 20 फीसदी सीटें भरी जा सकती हैं. DU की कार्यकारी परिषद ने पिछले सप्ताह नियम को मंजूरी दी थी.

PGT शिक्षक पदों पर निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

CSAS 2023 के माध्यम से CUET UG और PG प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय कैंडिडेट्स की पर्सनल डिटेल जैसे नाम, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर दर्ज करते ही आ जाएगा. एडमिशन से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स डीयू के एडमिशन पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट ugadmission.uod.ac.in पर जाएं.

यहां CSAS 2023 के टैब पर क्लिक करें.

अब सीयूईटी एप्लीकेशन नंबर आदि विवरण दर्ज करें.

फीस जमा करें और सबमिट करें.

Exit mobile version