Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी बीएड 2022 एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

UP BEd JEE

UP BEd JEE

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में संयुक्त B.Ed प्रवेश परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए राज्य के सभी 75 ज़िलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जिससे परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थियों को दूर न जाना पड़े। बता दें कि इस बार रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली इस परीक्षा का आयोजन कर रहा है।

यूपी बीएड (UP B ed) प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 15 मई तक रजिस्ट्रेशन यानी आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 16 मई से 20 मई तक लेट फीस के साथ अप्लाई किया जा सकता है। वहीं, 25 जून से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा।

ऐसे करें अप्‍लाई

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mjpru.ac.in पर विजिट करें।

स्‍टेप 2: अब स्‍क्रीन पर दिख रहे UP JEE Bed के लिंक पर जाएं।

स्‍टेप 3: स्‍क्रीन पर इंट्रेस एग्‍जाम का पेज खुल जाएगा, यहां नोटि‍फिकेशन भी मिल जाएगा।

स्‍टेप 4: रजिस्‍ट्रेशन के लिंक पर जाएं और अपनी डिटेल्‍स दर्ज कर रजिस्‍टर करें।

JEE Mains सेशन 1 के लिए फिर से खुली एडमिशन विंडो, फटाफट करें आवेदन

स्‍टेप 5: रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें और सब्मिट कर दें।

बता दें कि इस वर्ष से बीएड कोर्स की फीस में 30 फीसदी की कटौती की गई है। इसके अलावा, इस साल डबल फीस पेमेंट की समस्‍या को दूर करते हुए यूनिवर्सिटी के सर्वर पर ऐसे सिस्टम कर दिया है कि एक बैंक अकाउंट से एक ही बार पैमेंट होगा। ट्रांजेक्‍शन फेल होने पर दोबारा फीस सब्मिट नहीं कर सकेंगे।

Exit mobile version