Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

UGC NET के लिए रजिस्ट्रेशन डेट बढ़ी, फटाफट करें अप्लाई

UGC NET

UGC NET 2023

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET December 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख को बढ़ा दिया है. रजिस्ट्रेशन की तारीख 23 जनवरी, 2023 तक बढ़ा दी गई है. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे एग्जाम के लिए अप्लाई करने के लिए NTA UGC की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जा सकते हैं. यहां पर उन्हें रजिस्ट्रेशन डिटेल्स के जरिए लॉगिन करना होगा. इससे पहले, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 17 जनवरी, 2023 थी. हालांकि, अब रजिस्ट्रेशन की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है.

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के लिए बढ़ाई गई तारीख 21 जनवरी से लेकर 23 जनवरी, 2023 तक है. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि एप्लिकेशन फीस के साथ रजिस्ट्रेशन को 23 जनवरी, 2023 तक पूरा किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान इस बात का ख्याल रखना होगा कि एप्लिकेशन फॉर्म में भरी जा रही सभी जानकारी सही हो. इसके पीछे की वजह ये है कि अगर किसी उम्मीदवार द्वारा फॉर्म में गलत जानकारी भरी जाएगी, तो उसे ठीक करने के लिए करेक्शन विंडो ओपन नहीं होने वाली है.

UGC NET December के लिए करें रजिस्टर

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्टर करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.

होमपेज पर आपको UGC NET December 2022 रजिस्ट्रेशन लिंक पर दिखाई देगा.

रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करिए.

अब आपको लॉगिन डिटेल्स भरनी होंगी.

उम्मीदवारों को लॉगिन डिटेल्स के तौर पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी.

एप्लिकेशन फॉर्म को फिल करिए और फिर पेमेंट पूरा कर लीजिए.

सभी जानकारियों को फिल करने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दीजिए.

आखिर में एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और उसका प्रिंट निकाल लीजिए.

LIC India में 9000 बंपर वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई

यूजीसी नेट दिसंबर 2022 एग्जाम 21 फरवरी से लेकर 10 मार्च, 2023 तक करवाया जाएगा. एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. उम्मीदवारों को बताया जाता है कि वे अधिक जानकारी के लिए यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Exit mobile version