Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बिहार बोर्ड में मैट्रिक 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि कर दी जारी

पटना| बिहार बोर्ड ने नौवीं में पढ़ रहे विद्यार्थी जो मैट्रिक 2022 में शामिल होंगे, उनके रजिस्ट्रेशन की तिथि जारी कर दी है। जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा सभी स्कूलों को इसकी जानकारी दे दी गयी है।

बीएचयू में चुनिंदा पाठ्यक्रमों का हो रहा ऑफलाइन एग्जाम

बोर्ड की मानें तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 10 से 28 सितंबर तक करना है। इसमें राज्य के सभी राजकीय, राजकीयकृत, अल्पसंख्यक, प्रोजेक्ट, अनूसूचित जाति और अनूसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय, प्रस्वीकृत, स्थापना अनुमति, संबद्धता प्राप्त और उत्क्रमित विद्यालय के 9वीं में पढ़ रहे नियमित और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी शामिल होंगे।

रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया बोर्ड वेबसाइट www.biharboard.online पर संपन्न की जाएगी। नियमित कोटि के विद्यार्थी को 220 रूपये शुल्क और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी को 320 रूपये शुल्क के तौर पर देने होंगे।

कोरोना महामारी के बीच आईआईआईटी ऑनलाइन कराएगा दीक्षांत समारोह

ज्ञात हो कि बोर्ड ने उन स्कूल के छात्र और छात्राओं को रजिस्ट्रेशन से दूर रखा हैं जिनकी मान्यता बोर्ड ने समाप्त कर दी है। बोर्ड की मानें तो जिन विद्यालयों की मान्यता या संबंद्धता वापस ले ली गयी हैं, वैसे विद्यालय से रजिस्ट्रेशन नहीं भरा जायेगा।

Exit mobile version