CSIR UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए (NTA) ने इसको लेकर अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक नोटिफिकेशन में लिखा है, ‘सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन 9 दिसंबर 2024 से शुरू होगा और आवेदन की लास्ट डेट 30 दिसंबर 2024 निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वो सीएसआईआर यूजीसी नेट की ऑफिशियल वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवार 30 दिसंबर 2024 तक CSIR UGC NET के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं, जबकि आवेदन के लिए शुल्क भुगतान की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2024 है। वहीं, कैंडिडेट 1 जनवरी 2025 से 2 जनवरी 2025 तक अपने एप्लिकेशन फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, सीएसआईआर यूजीसी नेट की परीक्षा 16 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा की कुल अवधि 180 मिनट यानी 3 घंटे होगी।
CSIR UGC NET परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल
– केमिकल साइंस
– पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर और ग्रह विज्ञान
– लाइफ साइंस
– मैथेमेटिकल साइंस
– फिजिकल साइंस
क्यों होती है CSIR UGC NET परीक्षा?
संयुक्त CSIR UGC NET परीक्षा दिसंबर 2024 कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड के माध्यम से आयोजित होती है। यह भारतीय यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और पीएचडी में एडमिशन के लिए भारतीय नागरिकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए एक परीक्षा है।
कैंडिडेट्स के लिए जरूरी निर्देश
– एक उम्मीदवार को सिर्फ एक ही एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की अनुमति है। किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को एक से अधिक एप्लिकेशन फॉर्म भरने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
– संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो इंफॉर्मेशन बुलेटिन में बताए गए पात्रता मानदंडों की सावधानीपूर्वक जांच कर लें।
उत्तर प्रदेश में शुरू होगी होमगार्ड की बंपर भर्ती, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
– परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके भुगतान गेटवे के माध्यम से सिर्फ ऑनलाइन ही करना होगा।
– अभ्यर्थियों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिया गया ई-मेल एड्रेस और मोबाइल नंबर सिर्फ उनका अपना है या माता-पिता/अभिभावक का है, क्योंकि एनटीए द्वारा सभी इंफॉर्मेशन सिर्फ रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए भेजा जाएगा।
– अगर उम्मीदवारों के मन में परीक्षा को लेकर किसी भी तरह का सवाल हो, तो वो एनटीए हेल्प डेस्क को 011-40759000 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को csirnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।