Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, इस दिन होगा एग्जाम

Bihar D.El.Ed

Bihar D.El.Ed

CUET UG 2024 एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज (26 फरवरी 2024) से किसी भी समय शुरू हो सकती है। अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन (UG Admission) की राह देख रहे स्टूडेंट्स, रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद CUET UG की आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज शाम तक सीयूईटी पीजी के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर सकता है। हालांकि एनटीए ने अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें।

CUET UG 2024 एग्जाम डेट्स

एनटीए ने CUET यूजी और पीजी 2024 परीक्षा की एग्जाम डेट्स पहले ही जारी करी दी हैं। सीयूईटी पीजी एग्जाम 11 मार्च से 18 मार्च 2024 तक निर्धारित हैं, जबकि सीयूईटी यूजी एग्जाम 15 से 31 मई 2024 के बीच आयोजित किए जाएंगे। रिजल्ट की बात करें तो सीयूईटी यूजी रिजल्ट एग्जाम खत्म होने के तीन सप्ताह के भीतर जारी किए जा सकते हैं।

CUET UG 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका

स्टेप 1: सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें (जल्द एक्टिव होगा)
स्टेप 3: मांगी गई जरूरी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
स्टेप 4: जनरेट हुए क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें।
स्टेप 5: अब एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
स्टेप 6: एप्लीकेशन फॉर्म का पेज डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें।

CUET UG फेज 6 एग्जाम की डेट जारी, नोट करें पूरा शेड्यूल

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर किसी भी अपडेट के लिए एनटीए और सीयूईटी दोनों की आधिकारिक वेबसाइटों को नियमित रूप से नजर बनाए रखें।

Exit mobile version