नई दिल्ली| मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC)पहली राउंड नीट काउंसलिंग के लिएआज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करेगी। मेडिकल काउंसिल कमेटी की वेबसाइट पर शेड्यूल जारी किया गया है। नीट यूजी काउंसलिंग के लिए मेडिकल काउंसिल कमेटी की आधिकारिक वेबसाइटmcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 2 नवंबर है। एमसीसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक नीट काउंसलिंग 2020 के फर्स्ट राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 5 नवंबर 2020 को जारी होगा। सेकेंड राउंड की काउंसलिंग की प्रक्रिया 18 नवंबर से 22 नवंबर के बीच होगी। सेकेंड राउंड के सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 23 नवंबर को जारी होगा।
इंडेन ग्राहक अब नए नंबर पर कॉल या एसएमएस कर बुक करा पाएंगे गैस सिलेंडर
काउंसलिंग शेड्यूल 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा (एआईक्यू) और सेंट्रल व डीम्ड यूनिवर्सिटी, एम्स और जेआईपीएमईआर द्वारा ऑफर की जा रही सीटों पर दाखिले के लिए जारी किया गया है। स्टेट कोटा वाली सीटों के लिए नीट काउंसलिंग का शेड्यूल संबंधित राज्य की अथॉरिटी जारी करेगी।