Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

महिला सम्मान योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, केजरीवाल ने बताया किसको मिलेगा लाभ

Mahila Samman Yojana

Mahila Samman Yojana

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों की घोषणा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल नई-नई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने जनता को संबोधित करते हुए अपनी दो योजनाओं के बारे में जानकारी दी है।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोगो के लिए हम बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। अभी हाल ही हमने दो योजनाओं का ऐलान किया था। पहली महिलाओं के लिए 2100 रुपए मुख्यमंत्री सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana ) और तो वहीं 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को संजीवनी योजना के तहत मुफ्त इलाज मिलेगा।

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सोमवार यानी 23 दिसंबर से महिला सम्मान योजना (Mahila Samman Yojana ) का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए महिलाओं को लाइन में लगने की जरूरत नहीं है, लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे, फिर उन्हें कार्ड दिया जाएगा।

दिल्ली वालों को ही मिलेगा योजना का लाभ

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना (Mahila Samman Yojana ) का लाभ सिर्फ दिल्ली के मतदाताओं को ही मिलेगा। हमारी टीम आपके घर आएगी और आप उस टीम को आप अपना निर्वाचन कार्ड ज़रूर देना। अगर आपका नाम मतदाता सूची से नाम कट गया है, तो हमारी टीम को बता देना हम आपका नाम जुड़वा देंगे।

कुवैत में पीएम मोदी बोले- श्रमिकों के पसीने की महक ही मेरी मेडिसिन

केजरीवाल ने कहा कि कल हम लोग इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कर योजना को शुरू करेंगे, रजिस्ट्रेशन के लिए मैं एलजी साहब से कहना चाहता हूं, कि वो हमारी कमियां बताएं मैं उनके सुधार करूंगा।

केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे गाली देने से कुछ नहीं होने वाला है, दिल्ली वालों के लिए काम करो तभी कुछ होगा

Exit mobile version