नई दिल्ली| अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) और कॉमन एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइन (सीईईडी), 2021 में दाखिला लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों के लिए एक अच्छी खबर है। डिजाइन कोर्स में दाखिला लेने के लिए फॉर्म भरने की अवधि बढ़ाकर 31 अक्टूबर, 2020 तक कर दी गयी है। यह प्रवेश परीक्षा आईआईटी बॉम्बे द्वारा करायी जाती है। आपको बता दें पहले फार्म भरने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर थी।
इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए uceed.iitb.ac.in और ceed.iitb.ac.in पर जाएं।
बिहार चुनाव : नीतीश की रैली में राजद जिंदाबाद के लगे नारे, जनता कर रही है विरोध
31 अक्टूबर के बाद जो अभ्यर्थी फॉर्म नहीं जमा कर पाएंगे वे 7 नवंबर 2020 तक 500 रूपये की लेट फीस भरके आवेदन कर सकते हैं। सीईईडी की परीक्षा आईआईटी बॉम्बे द्वारा मास्टर ऑफ डिजाइन कोर्स की और पी.एचडी कोर्स में दाखिए के लिए प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। यूसीईईडी की परीक्षा बैचलर ऑफ डिजाइन प्रोग्राम के लिए आईआईटी बॉम्बे द्वारा कराई जाती है।
- ऑफीशियल वेबसाइट पर जाएं।
- रेजिस्टर ऑनलाइन पर क्लिक करें और रेजिस्ट्रेशन पोर्टल पर जाएं।
- फॉर्म भरें।
- ऑनलाइन फीस भरें।
- फाइनल फॉर्म की कॉपी सेव करके प्रिंट आउट रख लें।